जम्मू कश्मीर के किश्तवार में दो दिनों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस संघर्ष में आठ जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह घेर रखा है जहां पहाड़ी और जंगली क्षेत्र हैं. माना जा रहा है कि दो से तीन पाकिस्तानी आतंकी अभी भी छिपे हो सकते हैं. भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल मिलकर गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड दागे जिससे जवान घायल हुए. घायल जवानों का इलाज उधमपुर के कमांड अस्पताल में चल रहा है.