स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि आज शंकराचार्य पद को लेकर जो विवाद उभरा है वह अभी भी जारी है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह शंकराचार्य पद को मान्यता नहीं देता और ज्योतिष पीठ पर मुक्तेश्वरानंद के नाम को हटाने का निर्देश दिया है. हालांकि विवाद को लेकर पक्षकारों का मानना है कि विवाद का कोई ठोस आधार नहीं है. उन्होंने भेजे गए नोटिस का जवाब भी दिया है और प्रशासन को भी नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के नाम का दुर्व्यवहार न करने की बात भी कही गई है. अब चौबीस घंटे के भीतर प्रशासन को अपने सवालों के जवाब देने होंगे, जिससे इस मुद्दे पर और स्पष्टता आएगी.