सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर सुनवाई के दौरान कहा कि नियमों की भाषा में सुधार की आवश्यकता है और एक विशेषज्ञ समिति बनाने की बात कही गई है. केंद्र सरकार और यूजीसी इस समिति का प्रस्ताव 19 मार्च तक कोर्ट में पेश करेंगे. फिलहाल, नियम स्थगित रहे हैं जिससे याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत मिली है.