सुम्बुल तौकीर को 'इमली' शो से घर-घर में खास पहचान मिली. मगर उन्हें हमेशा से ही अपनी रंगत को लेकर भेदभाव का सामना करना पड़ा है. अब Telly Talk India को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल ने इस सोच को आउटडेटेड बताया है.