झारखंड के कोडरमा में मौजूद एक आंगनबाड़ी में खराब खाने की वजह से कई बच्चे बीमार हो गए. यहां बच्चों को दो दिन बासी खिचड़ी और एक महीने पुराने अंडे खिला दिए गए. जिसके बाद घर पहुंचते ही बच्चे उल्टियां करने लगे. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर माता पिता ने हंगामा किया और एक्शन की मांग की.