राज चौधरी चरण सिंह की जयंती पर UP विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. अतुल प्रधान के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किसानों की खाद की किल्लत और अन्य समस्याओं को लेकर हुआ. भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर असन्तोष जताया गया. मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर उपहार में दिए, लेकिन सपा के विधायक इस अवसर पर सरकार की किसान नीतियों पर सवाल उठाते नजर आए. विधानसभा परिसर में ट्रैक्टर लेकर जाना एक असामान्य और ध्यान आकर्षित करने वाला मामला रहा. यह प्रदर्शन दर्शाता है कि किसानों के मुद्दों पर राजनीतिक संघर्ष तेज हो रहा है और समाजवादी पार्टी ने किसानों के हित को लेकर आवाज बुलंद की है. इस माहौल में आगामी समय में किस तरह के बदलाव आएंगे यह काफी महत्वपूर्ण होगा.