मौसम विभाग के अनुसार, 15 अक्टूबर को साउथ-वेस्ट मॉनसून ने देश से विदाई ली, और अब दक्षिणी राज्यों में उत्तर-पूर्वी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। इसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो रही है। मौसम में इस बदलाव के चलते, अगले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में और बारिश की संभावना है। साथ ही, उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने लगा है।