विंबलडन में हुए टेनिस टूर्नामेंट को देखने कई सितारे पहुंचे लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर गेम से ज्यादा सेलेब्रिटीज की चर्चा होती दिखी. हाल ही में उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर समेत कई सितारों ने विंबलडन से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं. इन्हें देख एक्ट्रेस-सिंगर सोफी चौधरी का गुस्सा फूट पड़ा है. सोफी ने सभी की क्लास लगाते हुए कहा कि प्लीज विंबलडन को कान्स मत बनाओ.