महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के चिखली तहसील के सावरगांव डुकरे गांव में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाशें उनके घर से बरामद हुईं. जानकारी के मुताबिक, चालीस वर्षीय विशाल डुकरे ने जमीन अपने नाम करवाने के विवाद में अपने माता-पिता सुभाष दिगंबर डुकरे और लता डुकरे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.