झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के पट्टी कुमर्रा गांव में रहने वाले 70 वर्षीय सीताराम अहिरवार का मामला किसी रहस्य से कम नहीं है. सीताराम को पिछले 39 सालों से हर तीन साल पर भादों के महीने में एक काला सांप डसता है. अब तक उन्हें 13 बार डसा जा चुका है, लेकिन हर बार उनकी जान बच जाती है.