शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, जो दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है, कार्यकर्ता आधार पर संचालित होती है. इस बार पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना है. नितिन नबीन मूलतः एक साधारण कार्यकर्ता हैं और उनकी उम्र सिर्फ पैंतालीस वर्ष है, जो मिलेनियल पीढ़ी से संबंधित है. यह नई पीढ़ी भारत के समाज का बड़ा हिस्सा है. इस चयन से पार्टी में युवा नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा और आगे भी कार्यकर्ता आधारित सोच मजबूत होगी.