टेक्सास से एक बड़ी खबर आई है जहाँ एक पावर प्लांट में रविवार को भीषण आग लग गई. इस आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में पूरी ताकत लगा रहे थे. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई जो एक बड़ी राहत की बात है. आग लगने के बाद पास के इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और मौके पर सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे.