दुनिया में एक ऐसा अनोखा स्टेशन भी है, जहां आप पहुंच तो सकते हैं, मगर बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं है. यही वजह है कि ये स्टेशन दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पश्चिमी जापान के यामागुची प्रांत में स्थित सेइरियू मिहाराशी स्टेशन को दुनिया के सबसे अलग और रहस्यमयी रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है