सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को संरक्षित क्षेत्र में पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के मामले में कड़ी फटकार लगाई. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने मामले को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि 'क्या डीडीए अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया था कि पेड़ों को काटने के लिए शीर्ष अदालत से अनुमति आवश्यक है'.