राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के दौरान सैलानियों को रोमांच और डर से भरे पल देखने को मिले. सफारी के समय पर्यटकों की जिप्सी के पास दो टाइगर आकर खड़े हो गए. दोनों बाघ की तेज दहाड़ से कुछ देर के लिए जंगल गूंज उठा और जिप्सी में बैठे सैलानी सहम गए.