AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि पूरे देश में वोट चोरी एक गंभीर समस्या बन चुकी है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के क्षेत्र में चुनाव के पहले बयालीस हज़ार वोट कटने की जानकारी मिली है. यह मुद्दा हमारे लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर सकता है. वोटरों का विश्वास बहाल करना और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना बेहद जरूरी है ताकि हर वोट की गिनती सही तरीके से हो सके.