उत्तर प्रदेश में भाजपा की रणनीतियों और आगामी चुनाव को लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री संतोष के बीच हुई. बैठक में नई राष्ट्रीय अध्यक्षता और उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष के चयन पर चर्चा हुई. पार्टी जल्द ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है और यूपी की कमान नए अध्यक्ष को सौंपने की तैयारी है.