यूपी के सहारनपुर में दिनदहाड़े हुई नकाबपोश बदमाशों की बड़ी लूट की वारदात ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. टीपी नगर चौकी से मात्र 20 कदम की दूरी पर स्थित चोकर के एक गोदाम में बुधवार सुबह लगभग 11:30 बजे तीन बदमाश हथियारों के दम पर घुसे और सात लाख रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात की पूरी घटना कुछ ही सेकंड में पूरी हो गई, जिससे कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी बाइक पर बैठकर निकल गए.