ऋषभ शेट्टी ने बताया कि वह कभी भी चीजों को जबरदस्ती फिट करने की कोशिश नहीं करते हैं. उन्होंने अपने को-राइटर्स से चर्चा की कि कांतारा फिल्म का शुरुआती हिस्सा उतना सरल नहीं था जितना सोचा गया था. कहानी में कई अध्याय होते हैं और शुरुआत 'चैप्टर वन' से होती है, जो कहानी को सही दिशा देती है.