उन्नाव रेप मामले में 2017 के विवादित केस में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनके उम्र कैद की सजा को फिलहाल निलंबित कर दिया और उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. पीड़ित परिवार ने इस फैसले को न्याय के खिलाफ अन्याय बताया है. परिवार ने कहा कि न्याय प्रक्रिया में देरी और गवाहों की सुरक्षा हटाने से उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है और चुनाव से मिलाए गए इस फैसले पर चिंता जताई जा रही है. यह मामला आज भी देश में न्याय व्यवस्था की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है. परिवार ने कहा कि न्यायपालिका से उम्मीद है कि वे अंतिम फैसले में निष्पक्ष रहेंगे.