देश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण यानी एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान एसडीएम और बीएलओ पर बढ़ते काम के दबाव के बीच राजस्थान के जयपुर से अनोखी तस्वीर सामने आई है. राजस्थान जिले की चौमू विधानसभा क्षेत्र ने राहत भरी मिसाल पेश की है. जयपुर में चौमू ने एसआईआर का सौ प्रतिशत डिजिटल कार्य सबसे पहले पूरा कर प्रशासनिक दक्षता और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है. ये काम इतना अहम और बड़ा था. काम पूरा होने के बाद सभी बीएलओ के साथ खुद एसडीएम साहब ने जश्न मनाया