मेघालय में हनीमून के लिए गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का मामला भयावह और रहस्यमय रूप ले चुका है. परिजनों ने शक जताया है कि राजा की हत्या के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सोनम का अपहरण कर लिया है और उसे बांग्लादेश ले गए. रघुवंशी समाज ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सोनम की जान को खतरा होने और बांग्लादेश बॉर्डर के पास मानव तस्करी की आशंका जताई है.