महाराष्ट्र कैडर की विवादित आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनोरमा हाथ में पिस्तौल लहराते हुए दिख रही हैं. इस मामले में पीड़ित किसानों की शिकायत के बाद पुणे पुलिस ने आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत चार लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और जान से मारने की कोशिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था.