प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन के समारोह के दौरान कहा कि 'हम हमेशा राष्ट्र प्रथम के भाव से डटे रहे हैं. कठिन दौरों में भी हमने अपने जज्बात बनाए रखे और कई चुनौतियों पर जीत हासिल की. यह हमारा चरित्र और संस्कार है कि खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है.