उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत रोमांच और दहशत से भरी रही. पहले ही दिन चूका बीच इलाके के पास एक बाघ ने अचानक पर्यटकों से भरी जीप पर हमला कर दिया. पूरनपुर निवासी नितिन खंडेलवाल अपने परिवार समेत चौदह लोगों के साथ सफारी पर निकले थे. सफारी वाहन बाघ की झलक मिलते ही रुका ताकि सभी फोटो और वीडियो ले सकें, तभी झाड़ियों में छिपा बाघ पीछे से झपटा.