ईरान में लोगों ने अपनी सरकार के खिलाफ विरोध और बगावत की ऐसी बड़ी शुरुआत की है कि पूरा देश सड़कों पर आ गया है. शुक्रवार रात को तेहरान की सड़कों पर फिर से हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारी जहां भी निकल रहे थे, तोड़फोड़ कर रहे थे. पुलिस ने उनका सामना किया लेकिन भीड़ पीछे हटती गई. उग्र आवाम ने तेहरान के सबसे व्यस्त इलाकों में एक सिटी हाल पर हमला किया और वहां आगजनी कर दी. इस घटना के बाद शहर के उस प्रमुख केंद्र को खंडहर में बदल दिया गया. यह प्रदर्शन सरकार के विरोध का सबसे बड़ा दिखावा है और पूरे देश में चल रहे विरोध की गूंज को प्रमाणित करता है.