पंकज चौधरी का राजनीतिक सफर 1989 से शुरू हुआ था. उन्होंने गोरखपुर नगर निगम में पार्षद चुने जाने के बाद अपने अनुभव और जमीन से जुड़े नेतृत्व की छवि बनाई. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सात बार सांसद चुने जाने वाले पंकज चौधरी वर्तमान में केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं. भाजपा ने पूर्वांचल क्षेत्र में अपनी कमजोर स्थिति सुधारने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.