ओवैसी का कहना है कि मैं जालना की आवाम से खास अपील करने आया हूं कि वे केवल वोटर बनकर न रहें. यदि केवल वोटर बने रहेंगे तो उनकी सुरक्षा खतरे में होगी और उनके बच्चे स्कूल के बाहर रह जाएंगे. यह संदेश समुदाय के हित में है ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और सक्रिय भागीदारी करें.