ओवेसी साहब ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि भारत में संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री, गवर्नर या मेयर बन सकता है. ओवेसी ने कहा कि उनका और उनके बाद आने वाले लोगों का सपना है कि एक हिजाब पहनने वाली महिला देश की प्रधानमंत्री बने. उन्होंने संविधान की पूरी बात की और यह भी पूछा कि क्या इसमें कोई गलत बात है जिसे लेकर इतनी नफ़रत होती है.