नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता के मौत के सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े किए गए. युवराज का रेस्क्यू करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें बताया कि उन्होनें कमर पर रस्सी बांधी और बिना देरी के तुरंत साथ ही बचाया कि फायक ब्रिगेड के पास युवराज को बचाने के लिए सब कुछ था, रस्सी, सेप्टी जैकेट भी था.