उत्तर प्रदेश में बिजनौर के धामपुर शुगर मिल रोड पर स्थित एक फिजियोथैरेपी हेल्थ सेंटर में अचानक जंगल से भटक कर एक नीलगाय घुसने से अफरातफरी मच गई. सेंटर में कई मरीज उपचार के लिए आए थे, उन्होंने देखा कि एक नीलगाय तेजी से अंदर आ गई. ये देखते ही सभी मरीज और स्टाफ दहशत में बाहर भागे. कई लोग कमरे और केबिनों में छिप गए, जबकि कुछ ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया.