बिजनेसमैन नीलेश शाह ने मुंबई की सिंगापुर से तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सिंगापुर के राष्ट्रपति ने अपने करियर की शुरुआत एक भारतीय बैंक के लीगल कंसल्टेंट के रूप में की थी और उस समय उन्हें सिंगापुर को मुंबई जैसा विकसित करने की इच्छा थी. आज सिंगापुर भारत से काफी आगे है और इसका मुख्य कारण उसका छोटा आकार और सहज प्रबंधन है.