एमपी के शिवपुरी में रातौर रोड रेलवे ट्रैक के पास 27 मई की रात एक नवविवाहिता चलती ट्रेन से गिर गई. ग्वालियर निवासी विकास जोशी और शिवानी शर्मा की शादी बीते 16 अप्रैल को ही हुई थी और वे दोनों ग्वालियर से इंदौर जा रहे थे. ट्रेन में उल्टी आने पर शिवानी कोच के दरवाजे तक गई और इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गई.