उत्तर प्रदेश में जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र में हुई घर में चोरी की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए महज 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. वह कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का पड़ोसी ही था.