कर्नाटक के धर्मस्थला की साइट 13 का रहस्य गहराता जा रहा है. क्योंकि साइट 16 तक खुदाई की जा चुकी है. लेकिन साइट 13 पर खुदाई नहीं की गई. अब इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि साइट 13 ही वो जगह है, जिसको लेकर नकाब पोश सफाईकर्मी ने दावा किया था कि वहां सबसे ज्यादा लाशें छुपी है. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.