BMC चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष ने कहा कि साफ संकेत दे रहे हैं कि वर्तमान राजनीतिक रुझान किस दिशा में जा रहे हैं. शिवसेना द्वारा एमएनएस के साथ गठबंधन का फैसला शायद बैकफायर करता नजर आ रहा है क्योंकि शिवसेना को पिछले चुनावों में कभी भी पच्चीस सीटों से कम नहीं मिली थी, जबकि इस बार उनका प्रदर्शन कमजोर हो सकता है. भाजपा पिछले चुनावों के मुकाबले अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और कांग्रेस और शिवसेना दोनों ही नीचे जा रहे हैं.