यूपी के संभल में मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में ताजियों की ऊंचाई को लेकर पुलिस-प्रशासन ने ताजियेदारों के साथ कोतवाली में बैठक की. अफसरों की मौजूदगी में 54 फीट ऊंचाई के ताजिये निकालने वाले ताजियेदारों ने भी केवल 10 फीट ऊंचाई के ही ताजिये निकालने पर हाथ उठाकर सहमति जताई.