खंडवा के जनजातीय कन्या छात्रावास की 20 से 25 छात्राओं ने हॉस्टल के नारकीय हालातों से तंग आकर साहस दिखाया. वे 8 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं और धरना देकर नारेबाजी की मुख्य शिकायत भोजन में लगातार इल्लियां निकलने की थी.छात्राओं का सब्र तब टूटा जब 5 छात्राओं की थालियों में 3 इंच लंबी इल्लियां निकलीं.