उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में ममता सिंह ने अपने बेटे प्रदीप सिंह की हत्या करवा दी. पुलिस के अनुसार, इसके पीछे 30 लाख रुपये का बीमा क्लेम और अवैध प्रेम संबंध थे. पिता की मृत्यु के बाद मां का प्रेमी मयंक कटियार घर आता था. जिसका बेटा प्रदीप विरोध करता था. मां ने प्रेमी के साथ रहने और बीमा की मोटी रकम हड़पने की साजिश रची. ममता ने बेटे के नाम पर चार बीमा पॉलिसियां कराई थीं.