बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में अर्फाबाद नहर के पास सोमवार को एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया. जबकि पति की हालत स्थिर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए.