अटलांटिक महासागर से उठा तूफान मिल्टन अब अमेरिकी इतिहास का चौथा सबसे खतरनाक हरिकेन बन गया है. अटलांटिक महासागर में तीसरा सबसे तेज अपना रूप बदलने वाला तूफान बन चुका है. यानी खतरनाक रूप. इसकी वजह है मेक्सिको की खाड़ी की गर्मी.