मोहन यादव का कहना है कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं और वे कृषि कार्य करते आए हैं, लेकिन किसानों को उचित मदद पहले कभी नहीं मिली. भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छह हज़ार रुपये और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा छह हज़ार रुपये मिलाकर किसानों को हर महीने बारह हज़ार रुपये दिए जाते हैं. यह राशि लगातार दी जा रही है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिली है.