Bitcoin को करेंसी का दर्जा? संसद में सरकार ने किया ये ऐलान. वित्त मंत्रालय ने लिखित जवाब में यह भी बताया कि सरकार के पास bitcoin का कोई data नहीं है. भारत सरकार bitcoin के लेन-देन से जुड़ा कोई data collect नहीं करती है. सरकार का यह बयान ऐसे समय आया है, जब संसद के मौजूदा सत्र (Parliament Winter Session) में cryptocurrency को लेकर Bill लाने की तैयारी चल रही है. इस विधेयक में प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर लगाम लगाए जाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही यह bill रिजर्व बैंक (RBI) की प्रस्तावित Digital Currency के लिए जमीन तैयार करेगा. क्रिप्टोकरेंसी पर बिल लाने की इस तैयारी की खबर बाहर आने के बाद से कयासों का बाजार गर्म है.