महाकुंभ मेले के दौरान सुर्खियों में आईं मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पिछले एक साल से लगातार कुछ लोगों के विरोध व तिरस्कार के कारण वह बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि एक स्त्री होने के नाते उन्हें बार बार परीक्षाएं देनी पड़ीं और उनके चरित्र तक पर सवाल उठाए गए.