कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने संवैधानिक अधिकारों के लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि सांसदों को संविधान ने न्यायपालिका में गड़बड़ी समझने पर इम्पीचमेंट मोशन चलाने का संवैधानिक अधिकार दिया है. इम्पीचमेंट मोशन पर जज इन्क्वायरी एक्ट के तहत जांच होती है. यह संवैधानिक प्रक्रिया सांसदों के अधिकारों की रक्षा करती है.