अमेरिकी एथलीट ज़ियोन क्लार्क (Zion Clark) ने अपने हाथों पर 4 सेकंड में 20 मीटर की दूरी तय करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ज़ियोन क्लार्क दोनों पैरों से दिव्यांग हैं. हाथों पर 4 सेकंड में 20 मीटर की दूरी तय करने पर ज़ियोन क्लार्क का गिनीज बुक (Guinness Book of World Record) में नाम दर्ज हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.