लखीमपुर खीरी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण स्टाफ के एक सदस्य ने गलती से एक व्यक्ति को एंटी रेबीज टीका लगा दिया. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नयापुरवा गांव निवासी शिवम जायसवाल शनिवार को जिले के फूलबिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का टीका लगवाने गए थे. जब उन्होंने अस्पताल स्टाफ को कहा कि वे CoWIN App पर उनके टीकाकरण का सर्टिफिकेट अपडेट कर दें, तब पता चला कि कोविड टीका की जगह अनजाने में उन्हें एंटी-रेबीज टीका लगा दिया गया है.