एमपी के शिवपुरी में वकील संजीव बिलगैया के लॉ चैंबर के बाहर से एक युवक ने अखबार चुरा लिया. मारुति डिजायर कार से आया आरोपी रैलिंग के अंदर रखे अखबार को उठाकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वकील संजीव बिलगैया अपने सहयोगी गजेंद्र यादव के साथ चर्चा कर रहे थे तभी यह वारदात हुई.