बिग बॉस में अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच टशन फैंस को पसंद आता है. कभी वो दोस्त होते हैं तो कभी लड़ते झगड़ते हैं. मालती और अमाल एक दूसरे को पहले से जानते हैं. फैंस का दावा है कि मालती ही अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं. कईयों का कहना है दोनों एक वक्त रिश्ते में रह चुके हैं.