महाराष्ट्र के सांगली में एक डॉक्टर के घर में लूट का अनोखा ही मामला सामने आया. यहां कुछ लोग फर्जी आयकर अधिकारी बनकर आए और रेड मारने की बात कही. फिर क्या उन्होंने तसल्ली से एक एक सामान टटोला और एकदम निडर होकर सोना चांदी और नकदी पर हाथ साफ किया.